बेरां (भैरूलाल गुर्जर)। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में राष्ट्रीय संविधान दिवस (26.11.25) के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल ईएलसी गतिविधि के अंतर्गत प्रधानाचार्य नंद राम शर्मा ने प्रार्थना समय में छात्रों को वोट देने के संवैधानिक अधिकार, नैतिक मतदान और एस आई आर के संबंध में जानकारी दी।
छात्रों को लोकतांत्रिक प्रणाली में मत का महत्व समझाया गया और अंत में उन्हें मतदाता शपथ दिलाई गई। छात्रों से 2026 में विशेष गहन पुनरीक्षण में सहयोग करने के लिए भी आह्वान किया गया।