भीलवाड़ा में 72.44 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परिचालक भर्ती परीक्षा, शांतिपूर्वक संपन्न
भीलवाड़ा . भीलवाड़ा सहित राजस्थान के 14 जिलों में आज परिचालक भर्ती परीक्षा हुई जिसमें 74.44 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल। प्रदेशभर में उदयपुर में सबसे कम 49.59 प्रतिशत अभ्यर्थी जबकि अलवर में सबसे ज्यादा 80.60 74.44 प्रतिशत और भीलवाड़ा में72.44 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। एग्जाम पहली पारी में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक हुई
यह परीक्षा पहली पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई। कुल 1 लाख 12 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिनके लिए राज्य के 14 जिलों में 370 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनमें से 100 परीक्षा केंद्र राजधानी जयपुर में थे, जहां 30 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। भर्ती परीक्षा कुल 500 पदों के लिए आयोजित हुई, जिनमें 454 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 46 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं।
परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों की कड़ी जांच की गई। प्रवेश समय समाप्त होने से पहले अंतिम मिनटों में केंद्रों पर आवाज लगाकर अभ्यर्थियों को बुलाया गया। कई केंद्रों पर उम्मीदवारों के हाथों में बंधे धागे काटकर अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र की दीवारों पर नोटिस चस्पा किया गया, जिसमें चेतावनी दी गई कि किसी भी अभ्यर्थी के पास मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बार एडमिट कार्ड पर एक विशेष लिंक दिया गया था, जिससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन आसानी से जान सके। बोर्ड की यह नई सुविधा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र ढूंढने में परेशानी न हो। फिलहाल यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच बड़े जिलों में शुरू की गई है। इसमें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की दिशा और जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
ड्रेस कोड को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई थी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई कि वे मेटल वाले कपड़े या एक्सेसरीज़ न पहनें। यदि कोई अभ्यर्थी जींस पैंट में आता है तो केंद्र अधीक्षक जांच के बाद ही प्रवेश देंगे, जिससे समय की बर्बादी हो सकती है।
परीक्षा के दौरान अधिकांश केंद्रों पर व्यवस्था सुचारू रही और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
