बोरखेड़ा में दूल्हे ने लौटाए टीके के दस्तूर के 1 लाख 51 हजार रूपये

By :  vijay
Update: 2025-02-08 10:54 GMT

आकोला ( रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा ग्राम पंचायत के बोरखेड़ा गांव में दूल्हे ने टीके के दस्तूर के 1 लाख 51 हजार रुपए लौटा कर सिर्फ 1 रूपया व नारियल लिया । वधू पक्ष के विक्रम विरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि समधि पक्ष चांपानेरी से ठाकुर रघुवीर सिंह पंवार के पुत्र नीतू सिंह पंवार की बारात बोरखेड़ा में ठाकुर देवराज सिंह राणावत व विक्रम विरेंद्र सिंह राणावत के यहां पहुंची थी। जहां दूल्हे पक्ष ने टीके के दस्तूर के 1लाख 51हजार रूपये लौटा कर। सिर्फ एक रूपया और नारियल लेकर दहेज मुक्त शादी की मिसाल कायम की जिससे क्षेत्र के सभी समाज जन व ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया।

Similar News