बारिश में सड़क पर खुले नाले दे रहे हैं दुर्घटना से गौवंश ओर इंसानों को चुनौती

Update: 2025-07-18 13:09 GMT

भीलवाड़ा |श्री राम गौसेवा समिति के सदस्य शेरा ने बताया कि आज सुबह लव गार्डन के सामने एक खुला नाला हे उसमें एक नंदी महाराज रात्रि 2 बजे अंदर गिर गए हैं और घायल हो गए ओर नंदी स्वय नाले से बाहर निकलने में असमर्थ थे सूचना तड़के 6 बजे पर श्री राम को सेवा समिति को मिली पूरी टीम मौके पर पहुंची और लगभग 2 घंटे के प्रयास से जेसीबी की सहायता से नंदी को बाहर निकाला जा सका

भीलवाड़ा शहर में यह घटनाओं का दौर जारी है सड़क पर बारिश के दिनों में अत्यधिक पानी भरा होने से नाले का लेवल और सड़क का लेवल बराबर हो जाता है इससे सड़क और खुले नालो में कोई फर्क नहीं रहता ओर ऐसे घटना होती हे आज एक नंदी महाराज गिर गए जिसे बचाया गया ,गौसेवकों द्वारा नालों के ऊपर पत्थर रखने की मांग की जिस से ऐसे हादसे न हो ।।

मौके पर राम लखन मनीष  ओम  ,सुनील रोहित   ,रेखा पूरी पार्षद , पूर्व पार्षद खुश राज   गोर्वधन   ,केशव आदि को सेवक मौजूद है

Tags:    

Similar News