कृषि सखियों हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ

Update: 2025-07-21 12:37 GMT

भीलवाड़ा |कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा पर कृषि विभाग भीलवाड़ा द्वारा प्रयोजित राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन अन्तर्गत चयनित कलस्टरों में कृषि सखियों हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण 21 से 25 जुलाई तक चलेगा जिसमें कृषि सखियों को कृषि की नवीनतम तकनीकी, उन्नत कृषि यन्त्र, उन्नत बीज, बीजोपचार, खाद एवं उर्वरक, खरपतवार एवं समन्वित पोषक तत्त्व प्रबन्धन, वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन, पशुओं के प्रमुख रोग एवं रोगोपचार, ड्रॉन तकनीकी, प्राकृतिक खेती आदि से अवगत करवाया जायेगा ताकि कृषि सखियाँ अपने क्षेत्र के किसानों को इन तकनीकों से लाभान्वित कर सकेगी। विनोद जैन, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार ने विभागीय योजनाओं एवं अनुदान के बारे में बताया। प्रकाश चन्द्र खटीक, सहायक निदेशक कृषि, कोटड़ी ने फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम प्रणाम योजना की जानकारी दी। रमेश चौधरी, कृषि अधिकारी ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने की आवश्यकता जताई साथ ही प्राकृतिक खेती मिशन के उद्देश्यों से अवगत कराया। तकनीकी सहायक अनिता यादव ने मृदा स्वास्थ्य की उपयोगिता बताते हुए मृदा के नमूने लेने की विधि बताई। सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन ने पंजीयन किया। 

Tags:    

Similar News