भीलवाड़ा |कोली समाज के तत्वाधान में भादवा माह के क्रम आयोजित हुए बाबा रामदेव मंदिर समारोह के क्रम में पंचायत भवन परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे भोर रात तक बरसात में भक्त म्हन्ह घोड़लियो मंगवा दे म्हारी मां ,कीर्तन की है रात बाबा आज थान आनो है , घुमा दे म्हारा बाला जी घम्मम घम्मद्द घोटो दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में भजन सम्राट दिलशान एंड पार्टी जोधपुर ने ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए और महिलाओ को नाचने पर मजबूर कर दिया ।
महिला गायक्कार सुरभि दाधीच और सावत्रि देवी खंडवाल अपने भजनों की प्रस्तुति दी
समाज के सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की कोली समाज द्वारा बाबा रामदेव जन्मोत्सव एवं देव नारायण मंदिर शिखर कलश स्थापना के पांच दिवसीय कार्यक्रम में भटाना रेवदर सिरोही के नागपुरी पीठ के श्री श्री श्री 1008 नागपुरी महाराज ने समाज और भक्तों को आशीर्वचन में कहा कि कोली समाज हमेशा हिन्दू धर्म की वीर रक्षक कौम रही है और सनातन को मानने वाली और आज आधुनिकता शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है तभी कोली समाज आगे बढ़ पाएगा
समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया ने बताया की समारोह में समाज के मंदिरो के पंडित रुप लाल लोरवाडिया , रामचंद्र मंडिया का साफा बंधवाकर सम्मानित किया
कोषाध्यक्ष महेंद्र गेंडावध ने बताया की दिनाक 25.08.25 को दोपहर चार बजे शहर के विभिन्न मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकली जिसमे श्री महावीर व्यायामशाला के युवाओं द्वारा उस्ताद बुद्धि प्रकाश बछापरिया के नेतृव में अखाड़ा प्रदर्शन किया गया शोभायात्रा में सिद्धेश्वर भजन मंडल द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई महिलाओ द्वारा मंगलगीत गाय गए ।
देव नारायण मंदिर के पुजारी राम लाल ने बताया कि इसी कार्यक्रम में आगे पंचमी जागरण होगा और भादुड़ी छठ सौ वर्ष पुराने देव नारायण मंदिर के शिखर पर कलश धारण करवाया जाएगा । कलश धारण से पूर्व सुबह 8 बजे महिला कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा और अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का आयोजन किया जाएगा
कार्यक्रम में फतेह लाल फतेहपुरिया, मोहन लाल फतेहपुरिया, खेमचंद नरबलियां , बालू लाल मोती लाल आमेरियां , देवीलाल गड़ोरिया, सोनू सुनील राकेश ,किशन लाल मोहन लाल रुवासिया, मोती लाल सुवालिया बाबू लाल खोरवाल , सेवंती लाल , चंदन मोती सिंह मंडिया खेमचंद आदि उपस्थित थे
