भीलवाड़ा पुलिस का साइबर ठगों पर बड़ा वार: टेलीग्राम इन्वेस्टमेंट स्कैम का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार
4.29 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला साइबर विंग एवं शाहपुरा थाना पुलिस ने टेलीग्राम आधारित इन्वेस्टमेंट स्कैम के जरिए लोगों से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लाख 29 हजार रुपए की साइबर ठगी के मामले में 03 आरोपियों को बैंक से नकदी निकालते समय गिरफ्तार किया है।
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
महेश नगर कांकरोली हाल शाहपुरा भीलवाड़ा निवासी अभिषेक सोमाणी 36 ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर उसके भाई आशीष सोमाणी के साथ साइबर ठगी की गई।
आरोपियों ने यूट्यूब सब्सक्रिप्शन, गूगल रिव्यू और मनी टास्क
के नाम पर पहले छोटी रकम लौटाकर विश्वास जीता और फिर हाई रिटर्न का लालच देकर अलग-अलग बैंक खातों व यूपीआई के माध्यम से कुल ₹4,29,000/- की ठगी कर ली।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित बैंक खातों से ₹2,80,000/- की राशि फ्रीज करवाई गई। जिला साइबर टीम ने सटीक सूचना के आधार पर बैंक से नकदी निकालते समय तीनों आरोपियों को डिटेन किया।आरोपियों के कब्जे से 03 मोबाइल फोन, 03 सिम कार्ड व 07 एटीएम कार्ड बरामद किए गए।
इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।ठगी गई शेष राशि की बरामदगी एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है।
इनको किया गिरफ्तार
बलवीर सिंह राणावत 22 पुत्र उकार सिंह राणावत निवासी जित्या खेड़ी ब्रह्मपुरी थाना मंगरोप, बलवीर सिंह खंगारोत 35 पुत्र सज्जन सिंह खंगारोत निवासी मेवदा, शाहपुरा, दिग्विजय सिंह 24 पुत्र नारायण सिंह चुण्डावत निवासी खेमाणा थाना रायपुर, भीलवाड़ा।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
जिला साइबर टीम:
विशम्भर दयाल , समरथ आचार्य (विशेष योगदान), जितेन्द्र कुमार , छोटू रेबारी ।
थाना शाहपुरा टीम:
थानाधिकारी शाहपुरा सुरेश कुमार, महेंद्र सिंह , अरविन्द सिंह ।
भीलवाड़ा पुलिस की आमजन से अपील
सोशल मीडिया/टेलीग्राम पर गारंटीड या हाई रिटर्न इन्वेस्टमेंट के दावों से सावधान रहें।बिना वैध पंजीकरण व दस्तावेज़ के किसी भी प्लेटफॉर्म में निवेश न करें। यूट्यूब सब्सक्रिप्शन, गूगल रिव्यू, लाइक/टास्क के बदले कमाई के झांसे से दूर रहें। किसी भी अनजान लिंक, ऐप या ग्रुप में पैसे ट्रांसफर न करें।
