भीलवाड़ा |नवरात्रि के अवसर पर ओज्याडा गाव में आयोजित आठवी कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई । आयोजक कमेटी के जमना लाल ने बताया की इस बार प्रतियोगिता में कुल 54 टीमों ने भाग लिया ।
फाइनल मुकाबले में सागानेर विजेता और आरनी उपविजेता रही | विजेता मुक़ाबले में मुख्य अतिथि कुंवर तेज़प्रताप सिंह जी बरडोद और ओज्याडा सरपंच कालू राम जी पारीक विशिष्ट अतिथि माता जी मंदिर भोपा जी ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।इस दौरान भेरू ,चेतन ,गोविंद,कन्हैया ,प्रकाश ,प्रकाश ,रोहित अनिल कार्तिक मनीष के साथ सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे ।