भीलवाड़ा। करुणा केंद्र के तत्वाधान में मंत्री निर्मला सिंघवी ने आरसी व्यास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सर्दी को देखते हुए बच्चों को मोजे एवं चॉकलेट वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शकुंतला खमेसरा ने बच्चों से सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे तथा सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए।
मंत्री निर्मला सिंघवी ने बच्चों को करुणामय बनने का संदेश देते हुए निर्दोष मुक पशु–पक्षियों के प्रति प्रेमपूर्ण व्यवहार करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर शकुंतला खमेसरा, निर्मला सिंघवी, राजकुमारी शर्मा, सुमित्रा अजमेरा, रीना सिंघवी, विमला गोखरू, सुनीता जैन आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुबाला जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
