आजाद नगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई कावड़ यात्रा

By :  vijay
Update: 2025-07-28 10:45 GMT
आजाद नगर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई कावड़ यात्रा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा के आजाद नगर में स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर से आज विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था। स्थानीय निवासी पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया और भगवान शिव की भक्ति में लीन हुए।

कावड़ यात्रा का आयोजन पीपलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुआ और नगर भ्रमण करते हुए पुनः पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक के साथ समाप्त हुआ। इस मौके पर भीलवाड़ा विधायक श्रीमान अशोक जी कोठारी ने भी कावड़ियों का बड़े जोरदार हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। उनकी उपस्थिति से भक्तों का उत्साह और भी बढ़ गया।

कावड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और भक्तजनों को बधाई दी जा रही है।

Tags:    

Similar News