भीलवाड़ा में खेलो इंडिया अस्मिता महिला जूडो लीग प्रतियोगिता का आयोजन

Update: 2025-09-09 13:45 GMT

bhilwara |पुर सेभारतीय जूडो महासंघ व खेलो इंडिया के तत्वाधान में तथा राजस्थान जूडो संघ के निर्देशानुसार महिला जूडो प्रतिभाओं को बढ़ावा देने तथा उनके आत्मरक्षा कौशल को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अस्मिता महिला जूडो सीटी लीग प्रतियोगिता का भव्य व सफलतापूर्वक आयोजन कोठारी पैलेश पुर- भीलवाड़ा में किया गया।

जूडो सचिव चेतन चोबे ने बताया कि अस्मिता जूडो सीटी लीग (महिला जूडो ) प्रतियोगिता कोठारी पैलेस पुर में जूडो प्रतियोगिता का शुम्भारम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  सुभाष  बेहड़ीया ( पूर्व सांसद भीलवाड़ा ) तथा  विठ्ठलशंकर  अवस्थी साहब ( पूर्व विधायक-भीलवाड़ा )  गिरीराज जी चौबे उस्ताद (श्रीराम व्यायाम शाला ) आदी गणमान्यजनों द्वारा किया गया ।

इस प्रतियोगिता मे सब जूनियर, कैडेट, सीनियर वर्ग की कुल 185 महिला खिलाड़ीयों ने अलग अलग भार वर्ग में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाड़ीयों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया तथा उन्होंने दिखा दिया कि बेटियां बेटो से कम नहीं ।

इस अवसर पर पुर्व विधायक अवस्थी ने बताया कि केन्द्रीय सरकार का उद्देश्य खेलों को आगे बढ़ाने तथा महिला खिलाड़ीयों को खेल के प्रति जागरूक करना व उनको आत्मरक्षा तथा आत्मविश्वास के प्रति सशक्त बनाने के लिए बहुत अच्छा कदम बताया है ।

तथा इस प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान  राकेश  पाठक महापौर ( नगर निगम भीलवाड़ा ) व  रामेश्वर बाल्दी जिला शिक्षा अधिकारी ( प्रा.शिक्षा भीलवाड़ा)  लाजपत आचार्य , लाभ शंकर चौबे, सुरज कुमार विश्नोई, कालुलाल माली, केसर सिंह, जगदीश जाट आदी द्वारा बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर भगवती लाल शर्मा , पुष्कर राजोरा मनोज चोबे जगदीश राजोरा शिव लाल खारोल, देवी लाल खारोल , यशराज खोईवाल , बाबुलाल गाडरी, नारायण गाडरी , भंवर लाल जाट,रतन आचार्य, परसराम जाट आदी उपस्थित रहे ।

Tags:    

Similar News