किशोरी मेले का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-09-28 18:34 GMT

शक्करगढ़

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा में किशोरी मेले का आयोजन किया गया जिसमें प्रारंभिक एवं माध्यमिक श्रेणी में तीन जोन की प्रतियोगिताएं हुई। जोन प्रथम में हिंदी एवं अंग्रेजी, द्वितीय जोन में गणित एवं विज्ञान तथा तृतीय जोन में सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक परिपेक्ष्य से संबंधित चार्ट्स पोस्टर मॉडल आदि प्रदर्शित किए गए जिसमें पीईईओ परिक्षेत्र के सभी विद्यालयों की कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने भाग लिया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा उप सरपंच एवं विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण सेन वार्ड पंच तथा शिव कुमार प्रजापत ,प्रधानाचार्य सोजी राम मीणा ने फीता काट कर किया। सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। निर्णयाक मंडल में धर्मचंद मीणा उप प्रधानाचार्य, रामराज नागर प्राध्यापक, दीपक कुमार नुवाल द्वारा मूल्यांकन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विधायक प्रतिनिधि किशन दरोगा एवं दीपक पाराशर द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम में समस्त पीएम श्री विद्यालय परिवार एवं पीईईओ परिक्षेत्र के शिक्षकों का सहयोग रहा।

Similar News