कोटडी श्याम डाक निशान यात्रा निकाली , पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

By :  vijay
Update: 2025-08-10 16:54 GMT
कोटडी श्याम डाक निशान यात्रा निकाली , पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
  • whatsapp icon



पारोली। आमल्दा से कोटडी श्याम द्वितीय डाक निशान यात्रा चारभुजा नाथ के जयकारे के साथ रवाना हुई।

पारोली के धनवाड़ा चौराहा पहुंचने पर

थाना अधिकारी प्रभाती लाल मीणा, श्याम सुंदर पाराशर, भाजपा नेता महेश काबरा सहित मौजूद लोगों ने डाक निशान यात्रा में शामिल लोगों का पुष्प वर्षा से गर्म जोशी से स्वागत किया तथा सभी को अल्पाहार करवाया।

डीजे की धुन पर बजते कोटड़ी श्याम के भजनों पर झुमते दल के सदस्य श्याम की मस्ती में नजर आये।

दल में 50 युवा शामिल थे ।

यात्रा आमल्दा से बहादरपुरा, धनवाड़ा चौराहा, साखरा ,बीरधोल होते हुए कोटडी श्याम डेढ़ घंटे में पहुंची।

जहां ठाकुर जी के चरणों मे ध्वजा अर्पित की गई।

पारोली:- आमल्दा से निकाली कोटडी श्याम डाक निशान यात्रा में शामिल युवाओ को धनवाड़ा चौराहा पर अल्पाहार देते ग्रामीण

Tags:    

Similar News