कोठारी व बेडच नदी उफान पर, रोकी राह, कई गांवों का संपर्क कटा, कोठारी में दो गाये बही

Update: 2025-08-30 06:03 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र व जिला मुख्यालय में कल हुई तेज बारिश के चलते जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई, इसके चलते क्षेत्र की प्रमुख कोठारी व बेड़च नदी उफान पर चल रही, जिसके चलते कई गांवों का एक दूसरे से संपर्क कट गया, सुरक्षा की दृष्टि से किसी की तैनाती नहीं होने के चलते आमजन अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी को पुलिया पार कर रहे हैं । कल शुक्रवार को कस्बे सहित आसपास के गांवों व जिला मुख्यालय पर हुई तेज झमाझम बारिश पर चलते जलाशयों में पानी की अच्छी खासी आवक शुरू हुई, इसी के चलते सवाईपुर के निकट से गुजर रही कोठारी नदी मध्य रात्रि उफान पर आई, जो शनिवार दोपहर तक भी उफान पर रही थी है, यहां सुबह पुलिया पर दो फिर से अधिक पानी के चलते सवाईपुर का कोटड़ी उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया, वही कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी की पुलिया पार करते हुए दिखाई दिए, तेज पानी के बहाव में पुलिया पार करते समय दो गाये पानी में बह गई, जो कुछ दूर आगे चलकर बाहर निकल गई ।

Tags:    

Similar News