प्रयोगशाला सहायकों ने मांगे पूरी करने को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-03-29 10:23 GMT
प्रयोगशाला सहायकों ने मांगे पूरी करने को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा । राजकीय चिकित्सालयों में सेवारत प्रयोगशाला सहायकों ने अपनी विभिन्न मांगे पूरी करवाने को लेकर भीलवाड़ा आगमन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में प्रयोगशाला सहायक कर्मचारी संगठन की मांगों के संबंध में पत्र क्रमांक भीलवाड़ा-2025/99 24 फरवरी 2025 का हवाला देते हुए बताया कि इस पत्र में वर्दी भत्ते का प्रावधान, वर्षों से रुकी पदोन्नतियों का निस्तारण, और बजट सत्र 2025-26 में मांगों को पूरा करने की मांग की गई थी। जिलाध्यक्ष रामपाल भांड ने बताया कि यह पत्र उप मुख्यमंत्री, एसीएस मेडिकल, चिकित्सा मंत्री, और प्रधानमंत्री को भी भेजा गया। प्रधानमंत्री कार्यालय से इस पत्र के जवाब में एक मेल प्राप्त हुआ, जिससे हमारी मांगों की गंभीरता को मान्यता मिली। किंतु यह खेद का विषय है कि आज तक राजस्थान सरकार की ओर से कोई लिखित जवाब, सूचना, या वार्ता हेतु पहल नहीं की गई। इससे संगठन के 2300 से अधिक परिवारों में निराशा बढ़ रही है और यह प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार न केवल हमारी मांगों, बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त संदेश की भी अवहेलना कर रही है। मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में संघ ने उनकी मांगों पर शीघ्र विचार करने और संगठन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता का समय निर्धारित कर इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।

Tags:    

Similar News