हरियाली तीज पर सांवलिया सेठ मंदिर का किया लहरिया श्रृंगार, जन्माष्टमी पर सजेगी झांकियां

Update: 2025-07-27 12:16 GMT

भीलवाड़ा । धर्मनगरी भीलवाड़ा के नौगांवा स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में रविवार को लहरिया तीज पर भगवान सांवलिया सेठ का लहरिया पहनाकर भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान के दर्शन के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालु उमड़े। इस मौके पर भगवान सांवलिया सेठ के दरबार में भजन कीर्तन हुए। लोगों ने हरियाली तीज पर मंदिर सहित माधव गौशाला में वन भ्रमण किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि मंदिर में आगामी 16 और 17 अगस्त को दो दिवसीय भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मदन गोपाल कालरा, डीपी अग्रवाल,कैलाश डाड, चंद्र प्रकाश आगाल, राजेश सेन, राकेश तिवारी, मनीष बहेड़िया, भंवरलाल दरगड, गिरिराज काबरा तैयारी में लगे हुए हैं। महोत्सव के दौरान वृंदावन धाम के स्वरूप में विद्युत चालित जीवित झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी, जो भगवान कृष्ण की लीलाओं का सजीव चित्रण करेंगी। वहीं, भीलवाड़ा के नन्हे कलाकार मनमोहक कृष्ण रास की प्रस्तुति देंगे। 16 अगस्त शनिवार को शाम 5:30 बजे से मध्यरात्रि 1 बजे तक झांकियों का शुभारंभ होगा, जबकि 17 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे से मध्यरात्रि 10:00 बजे तक विशेष दर्शन की व्यवस्था रहेगी। बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर शाम 6:15 बजे बालक द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को मंदिर को तिरंगे झंडों से सजाया जाएगा और ठाकुर जी तिरंगा पोशाक धारण करेंगे। भक्तों के लिए प्रसिद्ध मठरी प्रसाद उपलब्ध रहेगा, साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, चकरी और रेल की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर परिसर में सेगारी खाद्य सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। महोत्सव में 15, 16 और 17 अगस्त को वृंदावन के कलाकारों द्वारा फल, सब्जियों, अनाज और विशेष फूल बंगला दर्शन होंगे। 16 अगस्त शनिवार को सुबह 7:30 बजे दुग्धाभिषेक और दोपहर 3 बजे से मध्यरात्रि तक मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन बालकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें दो आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकेंगे।

Tags:    

Similar News