घुमंतू छात्रावास में अध्यनरत बच्चों के सहयोग के लिए छात्रावास मित्र योजना का शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2025-02-01 11:45 GMT

भीलवाड़ा । श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से शहर के अंबेडकर नगर में संचालित गुरूजी कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास में बच्चों के बेहतर अध्ययन के लिए छात्रावास मित्र योजना प्रारंभ की गई है। कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि छात्रावास में वर्ष पर्यंत रहने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिले इसको ध्यान में रखते हुए यह योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत छात्र को गोद लेने वाले को हित चिंतक बनाया जाएगा। प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। विद्यार्थियों की कोचिंग क्लास के लिए भी सहयोग किया जा सकता है। इन बालकों को आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ाया जा रहा है। बालकों की शिक्षा का शुल्क और बांसुरी, हारमोनियम वादक, ढोलक, तबला सीख रहे संगीतज्ञ का शुल्क देकर भी सहयोग किया जा सकता है। पिछले 7 माह से छात्रावास संचालित है घुमंतू समाज की हर जाति के बच्चे अध्यनरत है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी कराया जा रहा है। 

Similar News