चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु एलएचवी एएनएम ने किया प्रदर्शन

By :  vijay
Update: 2025-01-21 12:33 GMT

भीलवाड़ा

दौसा जिले के चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हेतु एलएचवी एएनएम द्वारा भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष उमा बैरवा ने बताया किदौसा जिले में श्याम सिंह पूरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल धावई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद् देलाड़ी मेंस ब्लॉक बांदीकुई जिला दौसा द्वारा दूरभाष पर किए गए जघन्य अपराधिक आत्म सम्मान को तार-तार करने वाली भाषा शैली एवं खराब गिरी हुई मानसिकता का प्रदर्शन करने वाले चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए मांग की गई, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को दूरभाष पर ट्रांसफर करने की धमकी दी गई एवं राज्य सरकार द्वारा ट्रांसफर भी कर दिया गया डाक्टर द्वारा नीच भाषा का प्रयोग करते हुए मां बहन की गाली दी गई जिसके चलते समस्त राज्य की एलएचवी एएनएम महिला कार्मिकों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है डॉक्टर कपिल धावई की भाषा शैली अमर्यादित और नींदनीय है कि इनको कानून के तहत जो सजा दी जाए, तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का जो ट्रांसफर किया गया है उसे निरस्त किया जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं हो। इस आशय का ज्ञापन अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा व एएनएम/एएचवी संग ऑफ राजस्थान भीलवाड़ा की जिला अध्यक्ष उमा बेरवा के नेतृत्व में अति जिला कलेक्टर (प्रशासन) भीलवाड़ा ओम प्रकाश मेहरा भीलवाड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भिजवाया गया, प्रदर्शन के दौरान निर्मला स्वर्णकार, इंदिरा चंदेल, निशा सोलंकी, हेमलता मीणा, विमला सुखवाल, श्रीलता, माया शर्मा, रेखा बिश्नोई, रेखा खटीक, पुष्पा जीनगर, हेमलता मीणा, उर्मिला व्यास, हेमलता आदि उपस्थित रही।

Similar News