दातानिलावरी में कीचड़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, छह महीने से ग्रामीण परेशान

Update: 2025-09-05 10:50 GMT

बेरा (भेरुलाल गुर्जर)। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालेसरिया के राजस्व गांव दातानिलावरी में आम रास्ते पर फैले कीचड़ से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। गांव के मोहल्ले में पिछले छह महीने से गंदगी और कीचड़ का आलम बना हुआ है, जिससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, मदन सिंह के मकान से गांव के तालाब तक जाने वाले मुख्य रास्ते पर बारिश के बाद कीचड़ की भरमार हो गई है। सड़क की हालत खराब हो चुकी है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर गड्ढे बन गए हैं और कीचड़ जमा हो गया है। इस रास्ते से पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। दुपहिया वाहन फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की जानकारी ग्राम सरपंच को भी दी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द रास्ते की मरम्मत कराई जाए और कीचड़ की निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Tags:    

Similar News