गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर में हुई महाआरती, गूंजे जयकारे — भंडारे में उमड़ा स्वाद और श्रद्धा का सैलाब*

By :  vijay
Update: 2025-04-12 17:53 GMT
गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर में हुई महाआरती, गूंजे जयकारे — भंडारे में उमड़ा स्वाद और श्रद्धा का सैलाब*
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा लकी शर्मा/ भीलवाड़ा शहर के संजय कॉलोनी में स्थित श्री गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। जैसे ही महाआरती प्रारंभ हुई, वातावरण "जय श्रीराम" और "बजरंग बली की जय" के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्ज्वलन कर आरती में भाग लिया और श्री हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के महंत काकाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि महाआरती के तुरंत बाद बालाजी महाराज को भोजन प्रसाद का भोग अर्पित किया गया। इसके पश्चात भंडारे की शुरुआत होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पंक्ति में लग गई। भंडारे में स्वादिष्ट प्रसाद की महक ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक, सभी ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन वर्षों से क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। सभी का प्रयास रहता है कि हर वर्ष भंडारे को और भव्य रूप दिया जाए। सच कहा जाए तो इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर भक्ति, भंडारा और भाईचारे की ऐसी मिसाल देखने को मिली, जो हर श्रद्धालु के दिल को छू गई।

Tags:    

Similar News