माहेश्वरी महिला मंडल ने किया गणगौर महोत्सव का आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2025-03-29 10:43 GMT
माहेश्वरी महिला मंडल ने किया गणगौर महोत्सव का आयोजन
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। चंद्रशेखर आजाद नगर माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा निजी फार्म हाउस पर गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गयाl

चंदा जागेटिया की अध्यक्षता में विभिन्न प्रतियोगिताएं नाटक ईश्वर पार्वती की पूजा आराधना विशेष गणगौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l ईश्वर गणगौर की बहुत ही सुंदर झांकी सजाई गई l

सचिन निराली पटवारी ने बताया कि गणगौर महोत्सव में सभी महिलाएं सज धज कर आई और सभी ने बहुत ही बढ़ चढ़कर डांस किया और गेम्स प्रतियोगिताओं का आनंद लिया l

इसके पश्चात सभी महिलाओं ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठाया और सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाए l इस अवसर पर नगर मंत्री सोनलजी महेश्वरी ,ममता पलोड शीला दरगड ,कल्पना माहेश्वरी, रेखा हेडा ,मीनल काबरा ,रीना बाहेती ,पार्वती पटवारी , पूजा सोमानी,आभा सोमानी, सरिता सोमानी ,आशा मुंदड़ा, डिंपल जागेटिया ,सोना लड्ढा ,कृतिका लड्ढा, किरण जागेटिया आदि महिलाएं उपस्थित थी l

Similar News