भजन संध्या में श्रद्धालु भाव विभोर
लाडपुरा (मुकेश)। कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है ... मन की बाता सावरिया आज सुना के देख ले ...कब आएगा मेरा सांवरिया जेसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियो ने श्रद्धालुओं को रविवार रात्रि भाव विभोर कर दिया। कस्बे में नई आबादी में सालासर मंदिर के पुजारी श्री राम महाराज के पावन सानिध्य में श्याम सकीर्तन संध्या में कलाकार अभी अनुज ने भजनो की समा बांध दी । भजन संध्या में नन्ही गायिका रिदम तिवारी ने बन्नो तो म्हारो चारभुजा रो नाथ ..बन्नी तो तुम्हारी तुलसा लाडली... मेरी झोंपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, युग रामराज का आ गया, नैया हमारी तुम्हारे हवाले ओ खाटू वाले.. सहित एक से बढ़कर एक भजनों से भजन संध्या में श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। गायक तनु खरखोदा हरियाणा ने सालासर बालाजी के भजनों की सरिता बहाई । इस दौरान बाबा खाटू श्याम की विशेष झांकी भी सजाई गई। आयोजक लोकेंद्र सिंह राठौड़ ने पुजारी श्री राम महाराज सहित भजन गायको का स्वागत किया। देर रात तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।