मांडलगढ़ (महावीर सेन) भीषण गर्मी के चलते मांडलगढ़ क्षेत्र में कूलरों की बिक्री जोरों पर होने लगी है। भीषण गर्मी के चलते बाजारों में सन्नाटा बना रहता भीषण गर्मी में पंखे इत्यादि फेल हो जाने से कूलरों की बिक्री जोरों से रही है। बालकिशन माली ने बताया की यकायक कूलरों की बिक्री जोरों से होने पर प्राति कूलर 1000 अधिक कीमत बढ़ गई है।