मांडलगढ़ थाने पर सीएलजी सदस्यों की बैठक

By :  vijay
Update: 2024-06-15 15:37 GMT
मांडलगढ़ थाने पर सीएलजी सदस्यों की बैठक
  • whatsapp icon



मांडलगढ़ महावीर सेन आज शनिवार को पुलिस थाना पर शाम आगामी दिनों में होने वाले त्यौहारों के मध्य नजर एवं शांति समिति सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की बैठक थानाधिकारी शिवचरण ने

मौजूद में हुई बैठक में 17 जून को होने वाली ,ईलजुहा त्यौहार का निर्जल एकादशी सहित आने वाले अन्य त्योहारी के संबंध सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया बैठक में विभिन्न संगठनों प्रतिनिधि ने अपनी ओर से सुझाव भी दिए इस दौरान ,भाजपा नेता मनोज सनाढ्य , नगर पालिका उपाध्यक्ष अनीता सुराणा , जिला मंत्री जमनालाल सेन , बिंदिया शर्मा कुलदीप सिंह ,पप्पू माली ,अकरम खान , सोनू पोरवाल , लोकेश, मुकेश सीएलजी सदस्यों एवं , पुलिस स्टाफ आदि मौजूद

मांडलगढ़ की परस्पर सामाजिक और साहित्यिक सौहार्द बनाए ।

Similar News