बिजौलिया थाना सर्किल में बढ़ता चोरों का आतंक
By : मदन लाल वैष्णव
Update: 2024-06-22 08:18 GMT

बिजौलिया (दीपक राठौर) बिजोलिया थाना सर्किल में आए दिन चोरी की वारदातें दिनों दिन बढ़ती जा रही है बीती रात को भी सलावटिया निवासी रमेश रेगर के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। रमेश रेगर का परिवार अन्य दूसरे कमरे में सो रहा था और कूलर की आवाज का फायदा उठाते हुए चोरों ने नजदीक वाले कमरे में लकड़ी की बल्लियों के सहारे चढ़कर मकान की छत पर बने जंगले की कुंडिया खोलकर घर के अंदर आकर अन्य सुनसान कमरे के अंदर रखी अलमारी को तोड़कर अलमारी में रखे जेवरात जिसमें मादलियाँ, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चैन नगदी लगभग 5000 आदि लेकर के मेन गेट खोलकर घर से निकल गए। उक्त घटना को लेकर प्रार्थी रमेश चंद्र रेगर ने बिजोलिया थाना में मामला दर्ज कराया।




