दशलक्षण पर्व पर मानपुरा में आर्जव धर्म मनाया
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-10 11:21 GMT
मांडलगढ़ (महावीर सेन)। कस्बे मानपुरा में दिगम्बर जैन मंदिर दशलक्षण पर्व बडे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा । मंगलवार को दशलक्षण पर्व का तृतीय दिवस उत्तम आर्जव धर्म पूजा व पालन करते हुए मनाया ।उत्तम आर्जव धर्म का अर्थ "मन,वचन,काय लक्षण योग की सरलता व कुटिलता का अभाव उत्तम आर्जव धर्म हैं। जो विचार हृदय में स्थित हैं, वही वचन में कहता है और वही बाहर फलता है,यह आर्जव धर्म हैं"।
मानपुरा वाले बड़े बाबा का अभिषेक ,शांतिधारा व नित्य पूजन हुआ। दशलक्षण पर्व में महिलाओं, पुरषो व बच्चो द्वारा व्रत ,उपवास आदि रखकर आत्मकल्याण के लिए प्रभु भक्ति की गई व संध्या कालीन बेला में बड़े बाबा की महाआरती की जाती है। दस दिवसीय पर्व के अंतर्गत बुधवार को उत्तम शौच धर्म की पूजा की जाएगी।इस मौके पर समस्त जैन उपस्थित रहता है।