एडीजे कोर्ट के स्थाईकरण को लेकर बार संघ अध्यक्ष सेन ने विधायक से की मांग

By :  vijay
Update: 2024-12-15 08:55 GMT

मांडलगढ़–महावीर सेन बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व भाजपा जिला मंत्री जमना लाल सेन ने विधायक गोपाल खंडेलवाल से मिलकर मुंह मीठा करा कर साफा बंधवाकर स्वागत किया।

बार एसोसिएशन हित व एडीजे कोर्ट को स्थाई कराने को लेकर चर्चा की।

विगत कई वर्षों से एडीजे कैम्प कोर्ट का संचालन होता है जो काफी समय से एडीजे कोर्ट के स्थाईकरण के लिए अधिवक्ता आवाज उठाते रहे हैं तथा निरंतर प्रयासरत है। सेन ने अधिवक्ता हितों व मांडलगढ़ क्षेत्र के विकास लिए एडीजे कोर्ट को स्थाई कराने की मांग की। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने एडीजे कोर्ट के स्थाईकरण को अपनी प्राथमिकता में लेकर पूरा आश्वाशन दिया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र पोरवाल, मंडल महामंत्री अशोक जीनगर, एडवोकेट मनोज कुमार आंचलिया, एडवोकेट निहाल सेन, भवानीशंकर जाट जावल, अशोक वैष्णव उपस्थित थे।

Similar News