माण्डलगढ़ में स्कूली छात्रों को किए स्वेटर वितरित
By : vijay
Update: 2024-12-16 09:42 GMT
माण्डलगढ़ | महावीर सेन उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित नगरपालिका क्षेत्र के जापरपुरा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक के छात्रों को ऊनि स्वेटर समाजसेवी मनोज सनाढय द्वारा वितरित किए गए। विद्यालय में सोमवार को कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को स्वेटर वितरित किए। विदित रहे कि सर्दी व शीतलहर से ठिठुरते छात्रों को ध्यान में रखते हुए नन्हे बच्चो को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाने के बाद छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर विद्यालय संस्थाप्रधान शीला खटीक द्वारा समाजसेवी मनोज सनाढय का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर पार्षद अशोक जाट,भूरालाल जाट,शुभम जीनगर,त्रिलोक चांवरिया, राजेन्द्र जाट,युवराज सिंह,विद्यालय के स्टाफ से अनिता जीनगर,प्रीति सोनी सहित गणमान्य लोग मोजुद रहे।