तेजाजी महाराज दशमी बन्धेज पूर्णिहुति के उपलक्ष में कलश यात्रा निकाली ।
मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र के गेणोली गांव में रविवार को तेजाजी महाराज दशमी बन्धेज पूर्णिहुति के कलशयात्रा निकाली गई गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने सामूहिक रूप से बंधन का व्रत उपवास उपवास रखा इस दौरान तेजाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए कलशयात्रा निकाली विभिन्न मांगों से होते हुए तेजाजी महाराज मंदिर पंहुचा जिसमें महिलाएं व युवक युवतियों भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे
इस मौके विधायक गोपाल खंडेलवाल , भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्म भट्ट , बिजोलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा ,लादू खटीक पार्षद मोहन पुरा सरपंच रामस्वरूप तेली , कैलाश तेली युवा नेता मांगीलाल मीणा , राजू व्यास घनश्याम व्यास, उदयपुरी ,घीसुलाल मीणा मुकेश मीणा , पप्पू लाल मीणा शंकर दरोगा , सत्यनारायण माली कन्हैया लाल दरोगा, शिवराज दरोगा भुरा दरोगा , पंडित कैलाश चंद्र शर्मा , पुजारी कालू माली , बंधेज सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।