उन्द्रो का खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाने को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की
मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बिजोलिया पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मालका खेड़ा के राजस्व ग्राम उन्द्रो का खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाए जाने के लिए आसपास के राजस्व ग्रामों के ग्रामीणों ने ग्राम उन्द्रो का खेड़ा में शनिवार शाम को बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ोदिया, नयाबास, उन्द्रो का खेड़ा ,किशोरपुरा ग्राम वासियों ने सर्व समिति से ग्राम उन्द्रोद्रो का खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाए जाने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाने हेतु एक बैठक आयोजित की गई।*
*ग्रामीण चांदमल जी माली ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्द्रो का खेड़ा राजस्व ग्राम हर दृष्टि से ग्राम पंचायत मुख्यालय के लिए पात्र है। बिजोलिया- जयपुर सड़क मार्ग पर स्थित है। यहां ऊपर माल रेलवे स्टेशन भी स्थित है। आसपास के गांव नयावास, बड़ोदिया, सांव जी का खेड़ा, किशोरपुरा, मांड्या रड्डी, गुलजी का खेड़ा के मध्य में स्थित होने कर इन सभी गांवों के ग्रामीणों के आने-जाने के लिए सड़क पहले से ही बनी हुई होने कारण सभी ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक है। यहां एक आयुर्वेदिक अस्पताल है। शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय एवं दो निजी विद्यालय भी संचालित है। भौगोलिक दृष्टि से भी अनुकूल है। राजकीय कार्यालय बनाए जाने हेतु मौके पर सरकारी जमीन भी उपलब्ध है। बस स्टैंड पर सभी प्रकार के समान भी मिलते हैं। जिससे आसपास के ग्रामीणों को सभी सुविधाएं यहां मिलती है। इन सभी सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए ग्राम उन्द्रो का खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाए जाने का प्रस्ताव आसपास के सभी ग्रामीणों की सहमति से लेकर सरकार से उन्द्रो का खेड़ा ग्राम को ग्राम पंचायत बनाए जाने की मांग की है।*