लाडपुर (मुकेश माहेश्वरी)। मांडलगढ़ ; कस्बे में श्रीमद् भागवत कथा रसामृत महोत्सव का आयोजन 16 नवंबर से होगा।। कास्ट परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के परम पूज्य रमता राम महाराज के परम शिष्य दिग्विजय राम महाराज के मुखारविंद से सात दिवसीय कथा 16 नवम्बर से 22 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4:30 बजे तक स्वास्तिक वाटिका, अहिंसा सर्किल के पास, नई आबादी मांडलगढ़ में आयोजित होगी। कथा की पूर्णाहुति 22 नवम्बर को सायं 5 बजे होगी।आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही है।