गेणोली में तेजाजी महाराज दशमी बन्धेज पूर्णिहुति पर 18 जोड़ों ने आहुतियां दी

Update: 2025-01-10 06:49 GMT


मांडलगढ़ (महावीर सेन) । क्षेत्र गेणोली गांव में तेजाजी मंदिर परिसर में तेजाजी महाराज दशमी बंधेज पूर्णिहुति पर 18 जोड़ों ने आहुतियां दी प्रसादी वितरण किया इस दौरान पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने , पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय , भाजपा नेता जगदीश खंडेलवाल, ,राधेश्याम सेन , भुरा लाल , मांगीलाल मीणा ,ओम प्रकाश सेन ,, राजू व्यास , सत्यनारायण माली , शंकर दरोगा , भुरा लाल, दरोगा , मोतीलाल प्रजापति , पंडित कैलाश चंद्र शर्मा पुजारी कालू माली बंधेज सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Similar News