रोकडिया हनुमान मंदिर में विशेष चोला, 51 किलो गाजर के हलवे का भोग और भजन संध्या का आयोजन
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) रोकडिया हनुमान मंदिर ( बावड़ी वाले बालाजी ) के स्थान पर मंगलवार को हनुमान जी की प्रतिमा पर विशेष चोला चढ़ाया गया वहीं 51 किलो गाजर के हलुवे का भोग लगाकर प्रासाद वितरण किया गया ! प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर पर गजानंद तेली एवं परिवार द्वारा 51 किलो गाजर के हलुवे का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया ! मंगलवार दिन में प्रतिमा को विशेष चोला चढ़कर श्रृंगार किया गया वहीं शाम को महा आरती के पश्चात सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और अन्त मे । प्रासाद वितरण किया गया ।मंगलवार शाम को विशाल भजन संध्या आयोजित की गई जिनमें सभी भक्त कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए भजन संध्या देर रात्रि तक चली ।