अच्छी बारिश को लेकर गांव बाहर भोज का आयोजन

Update: 2024-06-23 11:14 GMT
  • whatsapp icon

मांडलगढ़ (महावीर सेन) । कस्बे में गांव गेणोली अच्छी बारिश को लेकर रविवार को गांव बाहर भोज का आयोजन दाल बाटी चूरमा भोग लगाया। उक्त स्थान पर कंकाली माता, नरसिंह, माता चौथ माता, भैरू नाथ, बजरंगबली हनुमान, चारभुजानाथ, देवनारायण भगवान, शिव शंकर भगवान आदि देवताओं को भोग लगाया गया। इस दौरान महिलाओ ने छोवरा के हरे पत्ते से पत्तल दोना बनाए जिसमे भोग लगाया गया।

Similar News