मांडलगढ़ में शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय के बाहर छात्रों ने गेट बंद कर किया प्रदर्शन
मांडलगढ़ (महावीर सेन)। शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय आज शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय गेट बंद कर प्रर्दशन किया गया। इकाई अध्यक्ष सोनू कुमार बैरवा ने बताया कि 9 दिन पहले एबीवीपी द्धारा ज्ञापन सौंपा गया था । सत्र 2023 के बीएससी प्रथम वर्ष सेमेस्टर के परिणाम में कई विधार्थियो के शुन्य शुन्य अंक आए और कई विषयों में कम अंक आए जिससे विधार्थियो के भविष्य के साथ अन्याय हुआ है जिसकी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और दूसरी मांग में बताया कि पिछले दो वर्षो से महाविधालय में बी एस सी संकाय स्थापित है पर उचित प्रयोगशाला नही है,उसे स्थापित करवाया जाए।
युवराज सिंह शक्तावत ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि परिणाम में हुई तकनीकी समस्या को जल्दी ही सही कर परिणामों में सुधार किया जायेगा। इकाई उपाध्यक्ष परमेश्वर पुरी, आंदोलन प्रभारी कालू गुर्जर, इकाई सचिव मनीष खटीक, SFD प्रमुख अंकित कुमावत , बीकॉम अध्यक्ष अंकित मीणा,मनीष लक्ष्कार, बाबू रेबारी, युवराज पारीक, अभिजीत आचार्य,मुकेश कुमार धाकड़, आशीष पुरी, मनोहर दास, दीपेंद्र सिंह, प्रिंश खटीक, रोहित सेन, सागर खटीक आदि मौजूद रहे।