लाडपुरा में चोरों का आतंक, देवनारायण मंदिर से डीपी के तार तोड़कर चुराने का किया प्रयास
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-05 09:21 GMT
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के लाडपुरा में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। बूधवार रात्रि में बिहारी नाथ देवनारायण मंदिर के पुजारी नंदलाल भोपा ने बताया कि बूधवार रात्रि 12 बजे को चोरों ने डीपी के तार तोड़कर डीपी चुराने का प्रयास किया।गनीमत रही कि पास में ही स्थित एक अन्य होटल में राजू प्रजापत सो रहे थे,जिसके शोर मचाने के बाद यहां से भाग छूटे।तभी होटल में सो रहे राजू प्रजापत ने शोर मचाया।इसके चलते इन डीपी ले जाने में असफल रहे और वहां से भाग निकले। पुजारी नंदलाल भोपा ने बताया कि बीते एक पखवाड़े से चोरों ने इलाके में उत्पात मचा रखा है।