टहला में बेटियों को साइकिलें वितरीीत

Update: 2024-12-09 11:39 GMT

लाडपुरा (शिव लाल जांगिड़) कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहला में आज सोमवार निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण एक महत्वपूर्ण योजना है। योजना के तहत समारोह में कक्षा 9-वी की 10 छात्राओं को अतिथियों द्वारा साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर छात्राएं अत्यंत प्रसन्न हुई। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष पंचायत समिति मांडलगढ़ सत्यनारायण   मेवाड़ा पूर्व सरपंच उदयलाल मेवाड़ा वार्डपंच देवालाल रैगर प्रिंसिपल घनश्याम बुनगर ने बताया कि कक्षा 9में अध्यनरत छात्राओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क साइकिल वितरण स्थानीय विद्यालय की 10 छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहित सभी स्टाफ जन एवं छात्र छात्राएं और टहला समस्त ग्राम वासी मौजूद थे।

Similar News