धोरेला में छात्रों को जर्सी वितरित
By : vijay
Update: 2024-12-18 12:59 GMT
मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय धोरेला के अध्यापक लोकेश मीणा ने विद्यालय में बुधवार को कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को जर्सी वितरित किए पाने के बाद छात्रों के चेहरे खिल उठे इस मौके पर मोहनपुरा सरपंच रामस्वरूप तेली , ने अध्यापक लोकेश मीणा का आभार जताया सचिव हर्ष कुमार भट्ट सहित गणमान्य लोग थे ।