मांडलगढ़। सकल चौंखला तेली समाज, अखिल भारतीय तेली महा सभा एवं जिला अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में त्रिवेणी धर्मशाला पर आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 249 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर में पहुंचे विधायक ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है और नई पीढ़ी को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का मौका मिलता है। विधायक ने सभी रोगियों के स्वस्थ होने की कामना करते हुए आयोजन समितियों को धन्यवाद अर्पित किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक बिसलपुरा ने बताया कि शिविर में कुल 249 रजिस्ट्रेशन हुआ इनमें से ऑपरेशन योग्य 101 नेत्र रोगियो का ऑपरेशन भीलवाड़ा में 17 एवं 19 तारीख को होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल राठौर धर्मशाला अध्यक्ष कैलाश नैणावा महामंत्री लादू लाल तेली प्रांतीय अध्यक्ष शिवचंद्र चंद्रावललालचंद राठौर रामेश्वर नेणावा अखिल भारतीय तेली महासभा महिला अध्यक्ष रामकन्या तेली छात्रावास अध्यक्ष सोनू जड़ला कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र तेली मिट्ठू लाल तेली पालिका अध्यक्ष संजय डांगी गोवर्धन दास वैष्णव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्याम लाल अहीर जिला परिषद सदस्य हरी लाल जाट गजेंद्र साहू बसंती लाल ओसवाल पार्षद गुड्डू ओस्तवाल रतनलाल रामेश्वर लाल जगदीश चंद्र फोरु लाल जगदीश भगवती लाल राम सुख रतनलाल मदन शंकर लाल भंवर लाल सहित कई लोग मौजूद थे।