VIDEO: 64 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक
By : vijay
Update: 2025-02-08 11:39 GMT
मांडलगढ़ (महावीर सेन) कस्बे गेणोली गांव में देवनारायण मंदिर परिसर में बंधेज पूर्वानुमति उपलक्ष कार्यक्रम आज शनिवार को दूसरे दिन भी नव कुंडात्मक में 64 जोड़ों ने हवन आहुतियां दी पंडित मोनू गौड़ ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे शुरू हुआ देवी देवताओं का हवन पूजन कर आह्वान किया गया नव कुंडात्मक हवन में आहुतियां दी