64 जोड़ों ने जयकारे लगाते त्रिवेणी संगम पर लगाई डुबकी

Update: 2025-02-15 10:41 GMT

मांडलगढ़ (महावीर सेन) त्रिवेणी संगम घाट पर आज शनिवार को गेणोली में देवनारायण की सप्तमी बंधेज पूर्वानुमति उपलक्ष 64 जोड़ों ने जयकारे लगाते त्रिवेणी संगम घाट पहुंचे कराया स्नान घाट पर डुबकी लगाकर स्नान कराया मौके पर पंडित मोनू गौड़ फलासिया ने बताया ने वैदिक मंत्रोचारण - साथ में आहुतियां दिलाई इस दौरान सप्तमी बंधेज के सदस्यों मौजूद रहे ।

Similar News