जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादी द्वारा निर्दोष की गोली मारकर हत्या को लेकर राष्ट्रपति को नाम सौंपा ज्ञापन

मांडलगढ़ (महावीर सेन)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण तरीके से निहत्थे निर्दोष हिंदू पर्यटकों की गोलीबारी कर हत्या कर दी गई। जिसके विरोध मे बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं द्वारा सभी न्यायालयों में कार्य स्थगन किया गया। साथ ही कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन द्वारा मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति के नाम जरिए उपखंड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार रामेश्वर लाल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि कल मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसमे पर्यटकों सहित 28 लोग मारे गए। आतंकवादियों द्वारा देश में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है। दहशतगर्दों द्वारा धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाकर मारा जा रहा हैं जो घोर निंदनीय है। इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी हिंदुओं को निशाना बना अत्याचार कर हत्याएं की जा रही हैं तथा हिन्दू परिवार पलायन करने को मजबूर है और शरणार्थी कैंपों में शरण ले रहे हैं।
उक्त घटना को बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने घोर निंदनीय बताया और आतंकवादियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की तथा जम्मू कश्मीर व पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष जमना लाल सेन, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधारी लाल आचार्य, कैलाश चंद तंबोली, रमेश सारस्वत,महेश सुखवाल, पृथ्वीपाल सिंह पुरावत,देवेन्द्र पोरवाल, सत्यनारायण जीनगर, अनिल पारीक,ऋतुराज सिंह राठौड़, शराफत खान आसाम,मनीष वैष्णव, सांवरमल रेबारी, संदीप शर्मा, उदय लाल गुर्जर, हरीश सनाढ्य, मुकेश कुमार सोनी, राधेश्याम शर्मा, संजय खटीक, ओमप्रकाश पालीवाल, संजय चौहान, मुकेश पडियार, सत्यनारायण माली, हीरा लाल जीनगर, दिनेश तंबोली, राकेश चौहान,देवेन्द्र तंबोली,अरविंद वैष्णव, निरंजन राव, पवन जीनगर, सी पी तंबोली, योगेश श्रोतरीय,जगदीश चंद्र धाकड़,सुरेंद्र सिंह राजावत, खुशाल गोधवानी,, वीरेन्द्र राव, मथुरा लाल मीणा, जगपाल सिंह पुरावत,मुकेश खटीक, महावीर मीणा, ऋषिपाल गुर्जर, नरेश रायका, पृथ्वीराज पारीक, मनजीत गुर्जर, रतिराम रायका, शैतान मीणा,ममता मीणा, वेंकटेश चाष्टा, परमेश्वर धाकड़, विनोद धोबी,अजय साहू, शिवप्रकाश वैष्णव, शिव तेली, अनीस अंसारी, कन्हैया खटीक सहित सभी अधिवक्ता व मुंशी उपस्थित रहे।