
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा क्षेत्र के धार्मिक मंदिर सत बड़ी बालाजी स्थल पर श्री श्री 1008 श्री बनोड़ा बालाजी के आचार्य तत्व में श्री सत बड़ी बालाजी महाराज ग्राम धाकड़ खेड़ी में श्री कार्तिकेय शक्ति यज्ञ विशाल कुंभ के तहत नव कुण्डीय श्री रामकृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। ग्रामवासी द्वारा शुक्रवार को कस्बे में लाडपुरा से धार्मिक मंदिर सत बड़ी बालाजी के यहां 29 मार्च से पांच दिवसीय यज्ञ हेतु लाडपुरा से आज शाम चारभुजा नाथ का बेवान धूम धड़ाके,गाजे बाजे के साथ भक्त जन भगवान के भजन नृत्य करते हुए गांव में शोभायात्रा के रूप में सतबड़ी बालाजी के यहां पहुंचेंगे। जिनका जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। जिसमें महिलाओं ने भगवान चारभुजा भजनों पर झूमे श्रद्धालु ने नृत्य करते हुए सतबड़ी बालाजी मंदिर परिसर बेवाण की रथ शोभायात्रा पहुंचेगी जहां आरती पूजा अर्चना के इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । पांच दिन तक यज्ञ में ही भगवान चारभुजा नाथ का बेवान वही विराजेंगे।उनकी नित्य पूजा अर्चना यज्ञ मंडप में ही होगी। श्री बानोडा बालाजी महाराज के तत्वावधान मे श्री राम कृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ श्री सतबड़ी बालाजी महाराज के यज्ञ हो रहा है जो 29मार्च से प्रारंभ होकर 2अप्रैल तक चलेगा।सत बड़ी बालाजी स्थल पर श्री बनोड़ा बालाजी के आचार्य तत्व में श्री सत बड़ी बालाजी महाराज ग्राम धाकड़ खेड़ी में श्री कार्तिकेय शक्ति यज्ञ विशाल कुंभ के तहत नव कुण्डीय श्री रामकृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ में बेवाण यात्रा पर लोगों ने स्वागत किया। महोत्सव के तहत प्रतिदिन रात्रि 8 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जबकि 29 मार्च से 2 अप्रैल तक पांच दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम होगा, जिसके श्रद्धालु विश्व कल्याण की कामना को लेकर आहुतियां देंगे।