एक शाम शहीदों को नाम कवि सम्मेलन में रात तक डटे रहे श्रोता

Update: 2025-03-24 10:55 GMT
एक शाम शहीदों को नाम कवि सम्मेलन में रात तक डटे रहे श्रोता
  • whatsapp icon

मांडलगढ़ (महावीर सेन)  नगर पालिका के तत्वावधान में एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन हुआ ।  विधायक गोपाल खंडेलवाल, पालिकाध्यक्ष संजय डांगी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कवि दीपक पारीक ने भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु विचारों को अपने जीवन उतारे नशा को बिल्कुल अपने जीवन नहीं अपनाए और नहीं किसी प्रकार का नशा करें। कवि गौरव चौहान ने मैं तारीख भी आई मंदिर भी आया पहली बार मांडलगढ़ भी आया जमुना का पानी खोलेगा राम भक्त के बाद अभी तो श्याम भक्त भी बोलेगा और जिस दिन गड़ा उठा ली मेरे। सहनतनी इस वीरों ने अरे कमर में लेता और से राधे । कविता सुनाई सोहन चौधरी , चित्तोड़गढ , लोकेश महाकाली नाथद्वारा , दीपक पारीक भीलवाड़ा , डॉ शुभम त्यागी , उदयपुर के कानून पंडित अजमेर के ओम आदशी , मांडलगढ़ से विशाल ब्रह्म भट्ट एवं संयोजक मनीष सुखवाल ने भी काव्य पाठ किया कार्यक्रम भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश व्यास , अर्जुन ब्रह्म भट्ट अनिल पारीक , हरिलाल जाट , अनिता सुराणा , जमनालाल सेन , लादू खटीक , नीलकमल पटवा राकेश ओस्तवाल , भाजपा नेता मनोज सनाढ्य , पप्पूलाल माली , आदि मौजूद थे ।

Similar News