लगातार हो रही बारिश के चलते बड़लियास बेडच नदी उफान पर

Update: 2025-10-29 14:01 GMT

बड़लियास (रोशन वैष्णव) लगातार हो रही बारिश के चलते बड़लियास बेडच नदी ने अपना रूद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है 2 दिन से रुक रुक कर बारिश का दोर जारी है बेडच नदी पुलिया पर 1 फीट से अधिक पानी है फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डाल करके पुल पार कर रहे हैं नदी के तेज बहाव को देखने के लिए बडलियास व आस पास के क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। वह ग्रामीणों का कहना है कि अक्टूबर के महीने में नदी पुल पर आते हुए कभी किसी ने नहीं देखा यह नजारा आज देखना पड़ रहा है वह 6 महीने की मेहनत किसान की हुई बर्बाद मक्का ज्वार बाजरा उड़द मूंगफली कि आदि फैसले खेतों में पड़ी हुई खराब हो रही है वह रबी की फसल जिसने भी बोई थी वह भी पूरी तरह से खेतों में पानी भरने से डूब चुकी है और खेत बने तालाब किसान पूरी तरह से टूट चुका है बड़लियास क्षेत्र में कल से ही रुक रुक कर लगातार बारिश का दौर जारी है।

Similar News