दूसरों में कमियां निकालने से पहले स्वयं में झाके- मुनि भव्य दर्शन

कंवलियास में 10 अप्रैल को महावीर जयंती विराजित आचार्य सुदर्शन लाल महाराज के सानिध्य में मनाई जाएगी इस दौरान रात्रि में महावीर गाथा का आयोजन रावला चौक में प्रखर वक्ता मुनि भव्य दर्शन द्वारा किया जा रहा है जिसके तहत रात्रि में मुनि ने सभा में आज के वर्तमान पर कटाक्ष करते हुए बताया कि आज निंदा का दौर चल रहा है सब एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त है हर व्यक्ति में अहंकार की भावना व्याप्त है हम साधु समाचारी का हवाला देकर साधु भगवंत की कमियां निकालने में आनंद की प्राप्ति करते है लेकिन प्रभु महावीर ने साधु समाचारी के साथ-साथ श्रावको की समाचारी बताई है जिसका हम उल्लंघन कर रहे हैं आज हम मॉडर्न बनने के चक्कर में शादी विवाह में प्री वेडिंग शूटिंग के साथ साथ अनजान कोरियोग्राफरों के हाथ में अपनी बहन बेटियों की इज्जत दांव पर लगा रहे हैं हमारा आचरण और चरित्र छोटे कपड़ों तक सीमित रह गया है आडंबर और दिखाओ की होड़ लगी है संस्कार चौपट हो चुके है ,चरित्र और संस्कार से ज्यादा पैसों के पैकेज को महत्व देना हमारी परंपरा बन गई है दूसरों की निंदा करने में आनंद की प्राप्ति होती है लेकिन हम स्वयं में नहीं झाकते है हर व्यक्ति सोचता कि समाज मेरे से चल रहा है बाहरी आवरण से हम प्रभावित होते हैं लेकिन भीतर क्या चल रहा है इसकी पहचान नहीं है संयम पथ पर चलना कठिन होता है लेकिन कमियां निकालना आसान है हर कोई अपने आप को प्रभावशाली साबित करना चाहता है हमने प्रभु महावीर के सिदान्तो को ताक में रख दिया है मुनि ने मरीचि के भव का रोचक वर्णन किया 9 अप्रैल को विश्व महामंत्र दिवस पर सुबह 8:00 से 9:00 बजे महावीर भवन में सामूहिक नवकार मंत्र का जाप होगा