बाणमाता पर आयोजित महायज्ञ की भभूति बद्रीनाथ की अलकनंदा नदी में विसर्जित

Update: 2024-07-23 16:45 GMT
बाणमाता पर आयोजित महायज्ञ की भभूति बद्रीनाथ की अलकनंदा नदी में विसर्जित
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डांड)श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर आयोजित 108 कुंडात्मक महायज्ञ की भभूति बद्रीनाथ के यहां अलकनंदा नदी में विसर्जित की गई। श्री बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के सानिध्य में एक प्रतिनिधिमंडल शांतिकुंज हरिद्वार व बद्रीनाथ पहुंचा। जहां अलकनंदा नदी में भभूति विसर्जित की गई है। इनके साथ नंदकिशोर सनाढय, नीरज पारीक, मुरली गट्टानी, भगवान सुथार, हरलाल गुर्जर, राजेश कुमार सहित भक्तजन मौजूद थे।

Similar News