गेणोली में निकली भोले नाथ की रात्रि में शोभायात्रा

By :  vijay
Update: 2025-02-27 07:15 GMT



मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र गेणोली गांव में आज बुधवार को रात्रि में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर से निकली जिसमे डीजे पर भगवान शिव भजनों महिलाओं ने शोभायात्रा में नाचते गाते हुए शोभायात्रा का आनंद लिया शोभायात्रा गेणोली बाजार से होते हुए विद्यालय परिसर में शिव मन्दिर पर पहुंची जहां रात्रि 12:00 बजे महाआरती के बाद ग्रामवासी एवं युवा मंडल द्वारा खीर का भोग लगाया प्रसादी वितरण किया गया ।

Similar News