लाडपुरा में एक दूसरे को रंग लगाकर रंगों का पर्व मनाया

By :  vijay
Update: 2025-03-21 15:45 GMT
लाडपुरा में एक दूसरे को रंग लगाकर रंगों का पर्व मनाया
  • whatsapp icon

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे सहित शुक्रवार को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होली शीतला अष्टमी पर ज्यादा खेली जाती है। शुक्रवार को शीतला अष्टमी होने पर यहां होली खेली गई। जिसमें रंग-गुलाल उड़ाते हुये लोग। शीतला अष्टमी पर एक दूसरे को रंग लगाकर रंगों का पर्व मनाया गया। सुबह से ही बच्चों की टोलियां हाथों में रंग-गुलाल लिए निकल पड़े,बच्चों ने रंग-गुलाल लगाकर होली खेली,दिनभर बच्चों ने खूब होली खेली, इस दौरान लोगों ने रास्तों में एवं लोगों के घरों पर जाकर रंग गुलाल लगाई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दीं। रंग लगाकर खुशी साझा की गई। होली का पर्व रंगों के साथ-साथ एकता, भाईचारे और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। हमें इस दिन अपने मतभेदों को भुलाकर सभी के साथ मिलकर इस पर्व को मनाना चाहिए। लोगों ने होली का जश्न नाच गाकर मनाया जा रहा है। इस दौरान हाथों में पिचकारियां लेकर एक दूसरे पर रंग फेंकने को लेकर दौड़ लगाते दिखे।

Tags:    

Similar News