बालिकाओं और टीम प्रभारियों ने अपने उत्साह से समापन समारोह को बना दिया यादगार

Update: 2025-11-08 05:42 GMT

भगवानपुरा  ( कैलाश शर्मा ) कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के जिला स्तरीय खेलकूद साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बालिकाओं एवं टीम प्रभारियो का उत्साह इतना परवान पर हैं कि समापन समारोह से पूर्व पूरे पाण्डाल मे न केवल बालिकाए अपितु टीम प्रभारी एवं साथ मे आई अध्यापिकाए भी थिरकने से नही चुकी । हुआ यूं कि चाय नाश्ता करने के तत्काल बाद बालिकाऐ राजस्थानी व देशभक्ति गानो पर थिरकने लग गई उन्हे देखकर टीम प्रभारी एवं अध्यापिकाए भी अपने आप को नही रोक पाई और वे भी नृत्य करने लग गई । देखते ही देखते समूचा वातावरण धर्ममय व देशभक्ति से ओत प्रोत हो गया । सभी दर्शक भाव विभोर हो गये ।

Similar News